जैन मुनिश्री तरुण सागर जी के लिए ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संगीतकार विशाल डडलानी आखिरकार आज (21 सितम्बर) जैन मुनिश्री तरुण सागर जी से माफी मांगने चंडीगढ पहुंच ही गये।
जानकारी के मुताबिक विशाल डडलानी प्रात: 09.30 बजे चंडीगढ के सेक्टर-27 श्री दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे और मुनिश्री तरुण सागर जी से क्षमा-याचना मांगी। इसके अलावा लगभग 20 मिनट मुनिश्री के साथ चर्चा की। चर्चा के बाद मुनिश्री ने कहा कि मैंने उसे (विशाल) माफ कर दिया है और जैन समाज भी उन्हें माफ कर देगा। मुनिश्री से माफी मांगने के बाद विशाल डडलानी ने कहा कि मैंने बिना किसी तथ्य एवं जानकारी के अभाव में कमेंट लिख दिया था। अब मुनिश्री ने मेरी माफी स्वीकार कर ली है और मुझे माफ कर दिया है। भविष्य में मेरा उनके साथ मजबूत भक्तिमय रिश्ता बनेगा। विशाल ने यहां तक कहा कि मुनिश्री के कडवे प्रवचन मुझे अब पसंद आने लगे हैं।
नई दिल्ली: जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद आज संगीतकार और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता विशाल डडलानी ने चंडीगढ़ पहुंचकर जैन मुनि तरुण सागर से मुलाकात की और माफी मांगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन मुनि पर टिपण्णी करने वाले संगीतकार विशाल डडलानी आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ के सेक्टर 27 स्थित जैन मंदिर में उन्होंने जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज से मुलाकात की और माफ़ी मांगी. जैन मुनि ने कहा, ग़लती का ऐहसास होने पर माफ़ कर दिया जाना चाहिए.
उल्लेखनयी है कि जैन समाज की पंजाब में भले ही ज्यादा जनसंख्या न हो लेकिन पकड़ ठीक मानी जाती है. पंजाब में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.
http://khabar.ndtv.com/news/india/vishal-dadlani-reaches-to-jain-muni-tarun-sagar-says-sorry-1464533?pfrom=home-moretop